۲ آذر ۱۴۰۳ |۲۰ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 22, 2024
रहबर

हौज़ा/हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई ने कहां,क़ुरआने मजीद में जहाँ भी “तक़वा” शब्द है, उसका मतलब है पूरी निगरानी, पूरी तरह चौकन्ना रहना। उस शख़्स की तरह जो लम्बा लिबास पहन कर, धर्मगुरुओं के कपड़ों की तरह, कांटों भरे रास्ते पर चल रहा है, तो वह चौकन्ना रहता है कि कहीं कोई कांटा, उसके लिबास में न लग जाए, हर क़दम पर और हर पल चौकन्ना रहिए।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई ने कहां,क़ुरआने मजीद में जहाँ भी “तक़वा” शब्द है, उसका मतलब है पूरी निगरानी, पूरी तरह चौकन्ना रहना। उस शख़्स की तरह जो लम्बा लिबास पहन कर, धर्मगुरुओं के कपड़ों की तरह, कांटों भरे रास्ते पर चल रहा है, तो वह चौकन्ना रहता है कि कहीं कोई कांटा, उसके लिबास में न लग जाए, हर क़दम पर और हर पल चौकन्ना रहिए।

अपने पैरों के नीचे भी देखे और ये भी देखे कि यहाँ पर वो जगह कहाँ है जहाँ कांटे कम हैं और उसी तरफ़ बढ़े। मतलब ये कि नीचे भी देखे और आगे भी देखे, यही तक़वा है। “तक़वल्लाह” का मतलब, जिसका अनुवाद आम तौर पर ये किया जाता है कि इंसान, अल्लाह से डरे, उसका ख़ौफ़ रखे, यही है, ख़ुदा के ख़ौफ़ का मतलब ये है, यानी पूरी तरह चौकन्ना रह कर इस बात का ख़याल रखिए कि अल्लाह के आदेश के ख़िलाफ़, उसके हुक्म और मनाही के ख़िलाफ़ कोई काम न हो, यही तक़वा है।

ऐसे ही अवसरों पर जब क़ुरआने मजीद कहता है कि “अगर तुम सब्र करो और तक़वा अपनाओ” तो उसकी एक ख़ासियत हैः ये तक़वा, दुश्मन के सिलसिले में तक़वा है। यानी चौकन्ना रहना, दुश्मन पर नज़र रखना, उसकी हरकतों पर गहरी नज़र रखना, उसके मुक़ाबले में अपने क़दमों की निगरानी करना, उसके अभ्यासों व कामों की निगरानी करना, अपने उस काम की तरफ़ से चौकन्ना रहना जो संभावित रूप से आपकी निश्चेतना का इशारा दे।

इमाम ख़ामेनेई,

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .